Math, asked by deepak94873, 10 months ago

परिश्रम का महत्व परिश्रम का महत्व समझाते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by Dakshesh06
11

Answer:

here's your answer

Step-by-step explanation:

अपने छोटे भाई को परिश्रम का महत्व बताते हुए पत्र |

1318, विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 मार्च, 2019

प्रिय छोटे भाई रमन,  

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करती हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। तुम अब घर से दूर छात्रावास में रहते हो इसलिए बड़े भाई होने ले नाते मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें परिश्रम का महत्व बताना चाहता हूँ| परिश्रम हमारे जीवन में बहुत महत्व है| परिश्रम  करने से हम जीवन में सब कुछ हासिल कर सकते है | परिश्रम वह  साधन है जो साधारण से साधारण मनुष्य को भी महान  बना देती है । तुम किसी भी काम छोड़ना नहीं  परिश्रम करने से सब मिल जाता है | सब कुछ पाने के लिए परिश्रम करना कभी हार मत मानना| हमेशा परिश्रम करना और अपने लक्ष्य को मत  भूलना।  आशा करता हूं तुम मेरी बातों पे ध्यान दोगे| तुम परिश्रम के महत्व को समझो और अपने जीवन को सफल बनाओ |  

तुम्हारा बड़ा भाई,

सुरेश|

Answered by charurmbts
6

Step-by-step explanation:

अशोक विहार,

नई दिल्ली।

 15 नवंबर, 2020

 

विषय : परिश्रम का महत्त्व

प्रिय ......

स्नेहाशीष।

हम सभी यहाँ सकुशल हैं और आशा है कि तुम भी वहाँ पर ईश्वर की कृपा से कुशलतापूर्वक होगे। तुम पहली बार घर से बाहर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे। हो, इसलिए तुम्हारी विशेष चिंता लगी रहती है। वहाँ का माहौल, नये मित्र और अपनी नई दिनचर्या–सभी कुछ पत्र  में लिखना। ये समय तुम्हारे भविष्य निर्माण का है, अतः तुम्हें विशेष परिश्रम करना है। पढ़ने का नियत समय होना चाहिए।

प्रातःकाल उठकर पढ़ना श्रेयस्कर है। साथ ही अपने मित्रों का चुनाव भी बहुत सोच-समझकर करना जो पढ़ाई में रुचि रखते हों।

वस्तुतः विद्यार्थी-जीवन तो परिश्रम का ही होता है और भविष्य के सपने परिश्रम से ही पूरे होते हैं, मन की कामना से नहीं। पत्रोत्तर शीघ्र देना।

 

तुम्हारा अग्रज

शरद

Similar questions