परिश्रम कहानी ।।.....
Answers
Answered by
6
Answer:
hope it's help you ............
Attachments:
Answered by
8
परिश्रम कहानी ।।
परिश्रम जीवन में बहुत ही जरूरी है बिना परीक्षण के आपको कुछ भी नहीं मिलेगा परिश्रम करेंगे तभी आपको मिलेगा कुछ और यह बहुत ही जरूरी है स्वास्थ्य के लिए भी लेकिन कुछ लोग सिर्फ किस्मत और भाग्य पर निर्भर रहते हैं और सोचते हैं कि जो भाग्य में लिखा है वही मिलेगा लेकिन यह गलत है अगर आप मेहनत करेंगे तो आप अपना भाग्य भी बदल सकते भाग में लिखा हुआ बदल सकते हैं I
उदाहरण की एक कहानी:
एक गांव में एक गरीब परिवार रहता था जिसमें पति-पत्नी और एक बच्चा रहता था, उस बच्चे का नाम गोलू था I वह 1 दिन अपने पिता से पूछा कि पिताजी हम लोग इतने गरीब क्यों है तो पिताजी बोलता है सब भाग्य में लिखा था तो फिर वह अपनी मां से पूछा मां के भाग्य का होता है तो उसकी मां बोलती है मुझे क्या पता I अगले वह मंदिर गया और पुजारी जी से अपनी बात बोली पंडित जी ने बोला कि तुम कल अपने पिताजी के साथ आना और तो फिर वह अगले दिन अपने पिताजी के साथ मंदिर गया और पंडित ने बोला कि हमारे बेटे का भाग्य बहुत अच्छा है बस तुम एक काम करो और तुम्हारे बेटे का और तुम्हारा भाग्य चमक सकता है सब पंडित जी की बोलना कि यहां रोज आकर खेती करो और वह खेती कर रहा था तभी एक दिन उसे एक घर मिला सोने से भरा और पंडित जी को उसने दिखाया पंडित जी ने बोला यह कोई मामूली खरा नहीं है यह जादुई घड़ा है इसमें से कभी भी सोना खत्म नहीं होगा I वह बहुत अमीर बन गया I
कहानी से शिक्षा:
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें परिश्रम करना चाहिए अगर हम परिश्रम करते हैं तो हम लोग कुछ भी हासिल कर सकते हैं I
Similar questions