Science, asked by seeshanya6900, 10 months ago

पराश्रव्य ध्वनि किसे कहते हैं?

Answers

Answered by shishir303
5

जिस ध्वनि की आवृत्ति 20 किलोहर्ट्ज अर्थात 20,000 हर्ट्ज से अधिक हो उसे पराश्रव्य ध्वनि (Ultrasonic Sound) कहते हैं।

किसी ध्वनि की आवृत्ति को प्रति सेकंड होने वाले कंपनों से मापा जाता है। पराश्रव्य ध्वनि में ध्वनि की प्रबलता बहुत अधिक होती है। पराश्रव्य ध्वनि मनुष्य के कानों की श्रव्य क्षमता से अधिक होती है, इसलिये पराश्रव्य ध्वनि की तीव्रता को मनुष्य के कान सहन नही कर सकते है। मनुष्य के कानों की श्रव्य ध्वनि क्षमता 20 हर्ट्ज से 20 किलोहर्ट्ज के बीच होती है।

Similar questions