Hindi, asked by AagmanPal, 9 months ago

परित्यक्त चीनी किला किसे कहा गया है? वहाँ लेखक किसलिए गए थे? Kshitiz class 9

Answers

Answered by akibaftabsifmnil
26

Explanation:

क्षितिज पाठ 2

क्षितिज पाठ 2ल्हासा की ओर

आपका उत्तर

जब फरी - कलिड़्पोड़् का रास्ता नहीं खुला था । तब यह नेपाल से तिब्बत जाने का एक मुख्य रास्ता था ।

इस रास्ते नेपाल ही नहीं हिंदुस्तान की चीजें इसी रास्ते तिब्बत जाया करती थी। यह व्यापारिक ही नहीं सैनिक रास्ता भी था,इसीलिए जगह-जगह फौजी चौकियां और किले बने हुए हैं , जिनमें कभी चीनी पलटन रहा करते थी । आजकल बहुत से फौजी मकान गिर चुके हैं । दुर्ग के किसी भाग में जहां किसानों ने अपना बसेरा बना लिया है । वहां घर कुछ आवाज दिखाई पड़ते हैं । ऐसा ही परित्यक्त एक चीनी किला था। यही परित्यक्त चीनी किला मौजूद था ।

इसका अर्थ हैजहां किसानों ने अपना बसेरा बना लिया अर्थात जहां वह बस गए हो ,वहां कुछ घर आवाज दिखाई पड़ते हैं अर्थात वहां अब गांव बस चुका है। इसी को चीनी किला कहा गया है ।

Answered by bhatiamona
1

परित्यक्त चीनी किला किसे कहा गया है? वहाँ लेखक किसलिए गए थे?

परित्यक्त चीनी किला उन किलों को कहा गया है, जहाँ पर कभी एक समय में चीनी सेना रहती थी। बाद में यह किले देखरेख के अभाव में खंडहर बनते गए और उनकी हालत जर्जर हो गई। अब इन किलों की देखभाल कोई नहीं करता। आसपास के कुछ निवासियों या किसानों आदि ने यहां पर अपना बसेरा बना लिया है। इसी कारण इन्हें परित्यक्त चीनी किला कहा गया है।

व्याख्या :

'लहासा की ओर' पाठ एक यात्रा वृतांत है, जिसमें लेखक राहुल सांकृत्यायन ने अपनी तिब्बत यात्रा का वर्णन किया है। इसी यात्रा वृतांत में उन्होंने परित्यक्त चीनी किलों का भी वर्णन किया है, जो कभी चीनी सेना के आश्रय स्थल थे और जहां पर चीनी सेना रहती थी। अब ये किले परित्यक्त किले कहलाये जाते हैं, क्योंकि इनकी देखभाल कोई नही करता।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

'भरिया' किसे कहते हैं​?

https://brainly.in/question/44530453

लेखक अपने मित्र सुमति के पास विलंब से क्यों पहुंचा ? विलंब से पहुंचने पर सुमति की क्या प्रतिक्रिया थी ?

https://brainly.in/question/19925143

Similar questions