Hindi, asked by NithinT42411, 3 days ago

(पर्दापत्रक करना )मुहावरों का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए ​

Answers

Answered by hs682610
5

Explanation:

पर्दापत्रक करना )मुहावरों का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग

Answered by payalchatterje
1

Answer:

पर्दाफाश करना : अर्थ :- भेद खोलना ।

वाक्य:- महेश मुझे बात-बात पर धमकी देता है कि यदि मैं उसकी बात नहीं मानूँगा तो वह मेरा पर्दापत्रक कर देगा।

मुहावरों का अतिरिक्त उदाहरण:

(1) कक्षा में प्रथम आने की सूचना पाकर मैं ख़ुशी से फूला न समाया अर्थात बहुत खुश हो जाना। (2) केवल हवाई किले बनाने से काम नहीं चलता, मेहनत भी करनी

पड़ती है अर्थात कल्पना में खोए रहना।

इन वाक्यों में 'ख़ुशी से फूला न समाया' और 'हवाई किले बनाने' वाक्यांश

विशेष अर्थ दे रहे हैं। यहाँ इनके शाब्दिक अर्थ नहीं लिए जाएँगे। ये विशेष

अर्थ ही 'मुहावरे' कहलाते हैं।

'मुहावरा' शब्द अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है अभ्यास। मुहावरा का प्रयोग करना और ठीक-ठीक अर्थ समझना बड़ा ही कठिन है, यह अभ्यास और बातचीत से ही सीखा जा सकता है। इसलिए इसका नाम मुहावरा पड़ गया।

हिंदी भाषा में मुहावरों का प्रयोग भाषा को सुंदर, प्रभावशाली, संक्षिप्त तथा सरल बनाने के लिए किया जाता है। ये वाक्यांश होते हैं। मुहावरों का काम है किसी बात को इस खूबसूरती से कहना की |

मुहावरों शब्द के बारे में अधिक जानें:

https://brainly.in/question/4349182

https://brainly.in/question/7385329

Similar questions