पर्व और त्योहार उत्सव कन्नड़
Answers
प्रश्न= पर्व और त्योहार उत्सव कन्नड़⤵
उत्तर⤵
पर्व और त्योहार वह समय होता है जिसका हम बहुत दिनों से इंतजार कर रहे होते ही कभी यह समय आएगा और हम आनंद लेंगे त्योहारों के समय में हम लोग को को अनंत कभी मौका मिलता है और साथ ही साथ भगवान को भी आनंद आता है उनके भक्त जो करते हैं उनके लिए उनको देखकर नाच गाना और आदि बहुत सी चीजें करते हैं और आनंद उठाते हैं और त्योहारों के समय हमें हमेशा खुश रहना चाहिए अगर यह त्योहारों का समय नहीं आता तो हमारे जीवन में उदासी रहती हमारे जीवन में कभी खुशहाली नहीं आतीI और हमें भी कभी भी त्योहारों के समय को बुरा भला नहीं कहना चाहिए से देवी देवता नाराज हो जाते हैंI और सबसे महत्वपूर्ण चीज हमें त्योहारों के समय में गरीबों को दान देना चाहिए डांस से पुण्य का काम है इस पूरी धरती पर सबसे पुण्य का काम है दान करना हमें त्योहारों के समय में कुछ इंजॉय करें या ना करें हम आनंद उठाएं रंग या ना उठाए लेकिन हमें दान अवश्य करना चाहिए भूलना नहीं चाहिएI