परिवार के बारे में एक शॉट
about 5000 words we should write
Answers
Answer:
परिवार ही सृष्टि की बुनियाद है. परिवार के बिना इंसान की कल्पना अधूरी है. दुनिया फिलहाल जिस दौर से गुजर रही है, ऐसे में परिवार की अहमियत और भी बढ़ जाती है. आज यानी 15 मई का दिन अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) के रूप में मनाया जाता है. परिवार की महत्ता, नए संकल्पों, उसके प्रति जागरुकता और चुनौतियों को रेखांकित करने के लिए हर साल 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है. समाज की परिकल्पना परिवार के बगैर अधूरी है और परिवार बनाने के लिए लोगों का मिलजुल कर रहना व जुड़ना बहुत जरुरी है. इस लेख में आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस से जुड़ी सभी जानकारियां देने वाले हैं. Also Read - 'हर सपना साकार है, साथ अगर परिवार है...' International Day of Families के मौके पर पढ़िए 'परिवार' पर ये ख़ूबसूरत शायरी
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस क्यों मनाते हैं? Also Read - International Day of Families 2020: यूं ही नहीं एक परिवार से बनता है देश, Wishes And Quotes में जानें परिवार की अहमियत
अगर हम पुराने युगों की बात करें या धार्मिक मान्यताओं के आधार पर भी बात करें तो आज की ही तरह पहले भी परिवारों का विघटन हुआ करता था. लेकिन आधुनिक समाज में परिवार का विघटन आम बात हो चुकी है. ऐसे में परिवार न टूटे इस कारण अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है. परिवार के बीच में रहने से आप तनावमुक्त व प्रसन्नचित्त रहते हैं. साथ ही आप अकेलेपन या डिप्रेशन के शिकार भी नहीं होते. यही नहीं परिवार के साथ रहने से आप कई सामाजिक बुराईयों से अछूते भी रहते हैं. अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को परिवार के प्रति जागरूक करना है ताकि युवा अपने परिवार से दूर न हों. Also Read - International Day of Families 2020: क्यों मनाते हैं अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस, कैसे हुई थी इसकी शुरुआत, जानें सब कुछ
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की शुरुआत
साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली ने अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की शुरुआत की थी. यहीं से हर साल 15 मई के दिन इसे मनाने की घोषणा की गई थी. इस दिवस को दुनियाभर के समुदायों व लोगों को उनके परिवारों से जोड़ने, सामाजिक प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करने, परिवार से जुड़ी मुद्दों पर समाज में जागरूकता फैलाने, परिवार नियोजन की जानकारी देने को लेकर अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस को मनाया जाता है.