Hindi, asked by chopademanas, 7 months ago

परिवार के किसी व्यक्ति के अचानक गुम हो जाने पर घर के लोगों की बेचैनी के बारे में अपने विचार लिखिए

Answers

Answered by priyanshujoon007
6

ऐसे समय पर सब लोग परेशाँन हो जायेंगे

Answered by Tanujrockproboy
14

Answer:

उत्तर : परिवार के किसी व्यक्ति के अचानक गुम हो जाने पर घर के लोगों की हालत बुरी हो जाती है। उनके मन में तरह-तरह की शंकाएँ उत्पन्न होती हैं। जहाँ भी उस व्यक्ति के होने की संभावना हो सकती है, वहाँ से जानकारी पाने की व्यवस्था की जाती है। उसके मित्रों और रिश्तेदारों से उसके बारे में पूछताछ की जाती है। जब उसके बारे में पता लगाने के सारे प्रयास निष्फल हो जाते हैं, तो अंत में पुलिस को सूचित किया जाता है। इस दौरान घर के लोगों का बुरा हाल होता है। जब तक गुम गया व्यक्ति मिल नहीं जाता, तब तक घर में मातम छाया रहता है।

Similar questions