Geography, asked by shahdatali8445, 4 months ago

परिवार की सामान्य विशेषता कौन सी है​

Answers

Answered by ItzNiladoll
0

Answer:

ʜᴇʀᴇ ɪs ʏᴏᴜʀ ᴀɴsᴡᴇʀ ⬇️

Explanation:

'परिवार विवाह, रक्त या गोद लेने के संबंध में एकजुट होने वाले व्यक्तियों का एक समूह है, जो एक ही घर में बातचीत करते हैं और पति-पत्नी, पिता और मां, बेटे और बेटी, भाई और बहन की सामाजिक भूमिकाओं में एक-दूसरे के साथ संवाद करते हैं, एक आम संस्कृति का निर्माण। '

Answered by Anonymous
5

\huge \fbox \pink{"उत्तर︎ \:  \:  \:  \:  \:  \: ✍}

परिवारिक की सामान्य विशेषता निम्नलिखित हैं:-

1. यौन सम्बन्ध

यौन सम्बन्ध परिवार का एक महत्वपूर्ण लक्षण है। यह सम्बन्ध केवल परिवार के विवाहित सदस्यों के बीच ही स्थापित होते है।

2. वैवाहिक स्वरूप

यौन सम्बन्धों की स्थापना विवाह के द्वारा ही होती है। एक विवाह, बहुपति विवाह, बहुपत्नी विवाह आदि विभिन्न स्वरूप विभिन्न समाजो मे पाये जाते है।

3. नामकरण एवं वंश परम्परा की प्रणाली

प्रत्येक परिवार की एक व्यवस्थित नामावली होती है। जैसे पिता-माता, पिता पुत्री आदि। वंश क्रम दो प्रकार का होता है--

(अ) पितृ वंशीय (पिता के नाम से चलने वाला परिवार)

(ब) मातृ वंशीय (माता के नाम से चलने वाला परिवार)

4. आर्थिक व्यवस्था

प्रत्येक परिवार मे अपने सदस्यों की भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये एक अर्थिक व्यवस्था होती है। सन्तानों का पालन पोषण इसी के द्वारा होता है।

5. सामान्य निवास

एक परिवार के सभी सदस्य एक ही स्थान पर निवास करते है। इस प्रकार सामान्य निवास परिवार का एक सामान्य लक्षण है।

________________________________

हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।

________________________________

{कृपया जवाब गलत होने पर रिपोर्ट न करें, हमने आपको सही उत्तर देने की पूरी कोशिश की है}

Similar questions