Hindi, asked by snigdhasamanta527, 4 months ago

परिवार को संस्कृत में क्या कहते हैं​

Answers

Answered by hemlatasoni3835
2

परिवार ko sanskrit me- कुटुंब... कहते है

Answered by Rameshjangid
0

Answer:

परिवार को संस्कृत में 'कुटुंब' कहते हैं।

Explanation:

परिवार एक सामाजिक संस्था होती है जिसमें माता-पिता तथा उनके संबंधी, संगठित रूप से रहते हैं। परिवार एक ऐसी संस्था होती है जो समाज का नींव होती है जो संसार के अधिकांश क्षेत्रों में देखी जाती है।

भारतीय संस्कृति में परिवार को 'कुटुंब' कहा जाता है। यह शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है 'एक समूह में संचित जुड़ाव'। परिवार के सदस्य एक-दूसरे के साथ जुड़े होते हैं और एक दूसरे का साथ देते हुए एक समूह बनाते हैं।

माता का संस्कृत मूल मातृ है। हिन्दी में इस शब्द का प्रयोग प्रायः इष्टदेवी को संबोधित करने के लिए किए जाता है, पर सामान्यरूप से माँ शब्द का प्रयोग ज्यादा होता है।

संस्कृत में पिता के लिए शब्द पिता (पिता) है। पिता संस्कृत शब्द पितृ (ऋ-कारान्त) जनकः (जनकः) और तातः (tātaḥ) का पहला रूप है, यह संस्कृत में पिता शब्द के पर्यायवाची शब्द हैं।

परिवार एक ऐसी संस्था होती है जो सदस्यों के बीच सम्बंधों का निर्माण करती है जो आर्थिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक होते हुए संसार में आवश्यक होते हैं।

परिवार को संस्कृत में 'कुटुंब' कहते हैं।

To learn more about similar question visit:

https://brainly.in/question/34207625?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/37369916?referrer=searchResults

#SPJ3

Similar questions