परिवार क्षेत्रों में आय के चक्रीय प्रवाह की सचित्र व्याख्या कीजिए
Answers
Explanation:
परिवार क्षेत्र मे चक्रिय प्रवाह की सचित्र वखाया किजिऐ
Answer:
सरकार अपने उपभोग या कार्य के लिए परिवार क्षेत्र या उत्पादक क्षेत्र पर व्यय भी करती है जिससे आय का प्रवाह सरकार से उत्पादक और परिवार क्षेत्र कि ओर हो जाता है |
Explanation:
Step 1:अर्थव्यवस्था में वस्तुओं की उत्पादन प्रक्रिया से आय का सृजन होता है। परिवारों द्वारा वस्तु की मांग की जाती है और उत्पादकों द्वारा वस्तुओं का उत्पादन व पूर्ति की जाती है।
Step 2:आय के चक्रीय प्रवाह का संबंध परिवारों एवं उत्पादकों द्वारा किए गए मांग एवं पूर्ति से ही है। यह चक्रीय प्रवाह वास्तविक और मौद्रिक प्रवाह के रूप में होता है।
Step 3: उत्पादित वस्तु और उत्पादन साधन वास्तविक प्रवाह के अंग हैं जबकि साधन भुगतान और उपभोग व्यय मौद्रिक प्रवाह के अंग हैं।
Step 4:सरकार अपने उपभोग या कार्य के लिए परिवार क्षेत्र या उत्पादक क्षेत्र पर व्यय भी करती है जिससे आय का प्रवाह सरकार से उत्पादक और परिवार क्षेत्र कि ओर हो जाता है | साथ ही वर्तमान समय में सरकारें हस्तांतरण भुगतान और उपादान भी देती हैं | जैसा दिए गये रेखाचित्र में दिखाया गया है।
For similar question visit:
https://brainly.in/question/16459745
https://brainly.in/question/13666227
#SPJ3