परिवार में बिखराव पर निबंध
Answers
परिवार में बिखराव पर निबंध
परिवार एक बहुत प्यारा शब्द है और इसकी अहमियत भी बहुत ऊँची है| परिवार का अर्थ है, व्यक्तियों का वह समूह होता है, जो विवाह और रक्त सम्बन्धों से जुड़ा होता है जिसमें बच्चों का पालन पोषण होता है। परिवार से हम बहुत कुछ सीखते है|| हमारे संस्कार हमारी परवरिश एक परिवार ही सिखाता है|
आज के समय देखा जाए तो यह परिवार में बिखराव आ गया है , और यह टूटता ही जा रहा है| आज के समय कोई परिवार की अहमियत को नहीं समझता और सब अलग-अलग रहना चाहते है , किसी को किसी से कोई मतलब नहीं है |
बहुत से कारण है, जिस के कारण आज परिवार टूट रहा है|
महंगाई बढ़ने के कारण परिवार के एक-दो सदस्यों पर पूरे घर को चलाने की जिम्मेदारी आने के कारण आपस में हीन भावना पनपने लगी है।
इसके अलावा नई सोच के साथ बुजुर्ग वर्ग और आधुनिक पीढ़ी के विचार मेल नहीं खा पाते हैं , इसलिए सब अकेले में रहना चाहते है | बुजुर्ग पुराने जमाने के अनुसार जीना पसंद करते हैं तो युवा वर्ग आज की स्टाइलिश लाइफ जीना चाहते हैं। इसी वजह से दोनों के बीच संतुलन की कमी दिखती है, जो परिवार के टूटने का कारण बनती है।
जमीन, पैसा के पीछे अपने सगे साथ नहीं रहना चाहते और अलग हो जाते है और अपना परिवार बना लेते है | अब तो ऐसे परिवार देखने को मिलते है , जिस में दो या तीन लोगों से अधिक कोई सदस्य नहीं होते , बुज़ुर्ग तो देखने को भी नहीं मिलते| परिवार में बिखर गए है|