परिवार से आप क्या समझते हैं
Answers
Answer:
परिवार (family) साधारणतया पति, पत्नी और बच्चों के समूह को कहते हैं, किंतु दुनिया के अधिकांश भागों में वह सम्मिलित वासवाले रक्त संबंधियों का समूह है जिसमें विवाह और दत्तक प्रथा स्वीकृत व्यक्ति भी सम्मिलित हैं।
Answer:
परिवार एवं विवाह एक-दूसरे के पर्यायवाची बन गये हैं इनका अस्तित्व ही एक-दूसरे पर निर्भर करता है।
Explanation:
परिवार एवं विवाह एक-दूसरे के पर्यायवाची बन गये हैं इनका अस्तित्व ही एक-दूसरे पर निर्भर करता है। वास्तव में विवाह एक सम्बन्ध है। जिसके पश्चात् ही परिवार की नींव पड़ती है। परिवार एक समूह है, संगठन एक समिति है। संस्कृति के सभी स्तरों में चाहे उन्हें उन्नत कहा जाये या निम्न किसी न किसी प्रकार का पारिवारिक संगठन अनिवार्यतः पाया जाता है।
परिवार के प्रकार-
1. संख्या के आधार पर
2. निवास के आधार पर
3. अधिकार के आधार पर
4. उत्तराधिकार के आधार पर
5. वंशनाम के आधार पर
6. विवाह के आधार पर
अधिकार के आधार पर परिवार के प्रकार-
परिवार में माता-पिता में से किस की सत्ता चलती है या किसे अधिक अधिकार प्राप्त है, इस आधार पर परिवारों को दो भागों में बांटा गया है।
1. पितृ सत्तात्मक परिवार- ऐसे परिवारों में सत्ता एवं अधिकार पिता व पुरुषों के हाथ में होते हैं, वे ही परिवार का नियन्त्रण करते हैं।
2. मातृ सत्तात्मक परिवार- ऐसे परिवारों में पितृसत्तात्मक के विपरीत माता में या स्त्री में ही अधिकार तथा सत्ता निहित होती है, वही पारिवारिक नियन्त्रण बनाये रखने का कार्य करती है। भारत में नायर, खासी, गारों, आदि लोगों में इस प्रकार परिवार पाये जाते है।
SPJ2