Hindi, asked by rajk569276, 2 months ago

*'परिवारवाला' में ‘वाला’ से पहले आने वाले शब्द का भेद क्या है?*

1️⃣ संज्ञा
2️⃣ सर्वनाम
3️⃣ क्रिया
4️⃣ विशेषण​

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- 'परिवारवाला' में ‘वाला’ से पहले आने वाले शब्द का भेद क्या है?*

1️⃣ संज्ञा

2️⃣ सर्वनाम

3️⃣ क्रिया

4️⃣ विशेषण

उतर :- संज्ञा l

व्याख्या :-

→ परिवारवाला दो शब्दों से मिलकर बना है = परिवार + वाला l

हम जानते है कि, जिन शब्दों से किसी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं । जैसे :- कक्षा , सेना , दल , झुंड , सभा , परिवार , टुकड़ी , गुच्छा आदि l { ये सभी शब्द दो से अधिक व्यक्ति या वास्तु से मिलकर बनने वाले शब्द है l }

जैसे :-

→ भारतीय सेना ने दुश्मनों का डट कर सामना किया l { यहां पर सेना , बहुत सारे सिपाहियो के लिए प्रयोग किया गया है l)

→ मोहन ने सारा अंगूर का गुच्छा खा लिया l { मोहन एक से ज्यादा अंगूर खा गया l }

→ मैं अपने पूरे परिवार के साथ शादी में गया l { घर के सभी लोग l }

इसलिए हम कह सकते है कि, 'परिवारवाला' में ‘वाला’ से पहले आने वाले शब्द का भेद संज्ञा है l

यह भी देखें :-

*'सब्जीवाला' में ‘वाला’ से पहले आने वाले शब्द का भेद क्या है?*

1️⃣ संज्ञा

2️⃣ सर्वनाम

3️⃣ क्रिया

4️⃣ विशेषण

https://brainly.in/question/42436932

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

➲ 1️⃣ संज्ञा

स्पष्टीकरण:

‘परिवारवाला’ में ‘वाला’ शब्द से पहले आने वाला शब्द एक संज्ञा शब्द है।

परिवारवाला = परिवार + वाला

परिवार = संज्ञा

संज्ञा भेद = समूहवाचक संज्ञा

समूहवाचक संज्ञा शब्द किसी किसी किसी समूह, समुदाय, झुण्ड आदि का बोध कराते हैं। परिवार एक समूह का बोध करा रहा है, इसलिये ये एक ‘समूहवाचक संज्ञा’ शब्द होगा।

✎...  किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं...

  • जातिवाचक संज्ञा,  
  • भाववाचक संज्ञा  
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा  
  • समुदायवाचक या समूहवाचक संज्ञा  
  • द्रव्यवाचक संज्ञा  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions