Physics, asked by shivdeepsavita, 9 months ago

परावैद्युतांक क्या है​

Answers

Answered by Anonymous
4

किसी माध्यम की निरपेक्ष विद्युतशीलता तथा वायु या निर्वात की विद्युतशीलता की निष्पत्ति को उस माध्यम का परावैद्युतांक कहते हैं। वह पदार्थ जो अपने में से विद्युत धारा को प्रवाहित नहीं होने देते हैं, लेकिन विद्युत प्रभाव दर्शाते हैं, परावैद्युत पदार्थ को कहलाते हैं।

give me marks please

Answered by AnujaGandhi9011
1

Answer:

किसी माध्यम की निरपेक्ष विद्युतशीलता तथा वायु या निर्वात की विद्युतशीलता की निष्पत्ति को उस माध्यम का परावैद्युतांक कहते हैं।

वह पदार्थ जो अपने में से विद्युत धारा को प्रवाहित नहीं होने देते हैं, लेकिन विद्युत प्रभाव दर्शाते हैं, परावैद्युत पदार्थ को कहलाते हैं। इनमें मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या लगभग नहीं होती हैं। उदाहरण के लिए, एबोनाइट, कांच, मोम, कागज, तेल, माइका आदि परावैद्युत पदार्थ है। ये पदार्थ विद्युतरोधी होते हैं, जो बाहरी विद्युत क्षेत्र में रखे जाने पर ध्रुवीत (polarised) हो जाते हैं।

माध्यम का परावैद्युतांक K = ε/ε₀

जहां ε (एप्साइलोन) उस माध्यम की निरपेक्ष विद्युतशीलता है तथा ε₀ (एप्साइलोन जीरो) वायु या निर्वात की विद्युतशीलता है। स्पष्ट है कि परावैद्युतांक राशि है। इसका कोई मात्रक नहीं होता है। कभी कभी परावैधुतांक को आपेक्षिक विद्युतशीलता (relative permittivity) भी कहते हैं तथा इसे अक्षर εᵣ से प्रदर्शित करते हैं।

पदार्थों के कुछ परावैद्युतांक मान

पदार्थ =परावैद्युतांक मान

एबोनाइट =2.8

कांच =5.1

अम्बर =2.8

अभ्रक =5.9

मोम =2.15

वायु =1.0

मिट्टी का तेल=2.0

पानी =81.0

परावैद्युत के प्रकार

परावैद्युत निम्नलिखित दो प्रकार के होते हैं।

ध्रुवीय परावैद्युत

वे पदार्थ जिनके अणुओं के धनावेशो का केंद्र तथा ऋणावेश का केंद्र संपाती नहीं होता है, ध्रुवीय परावैद्युत कहलाते हैं। उदाहरण के लिए, H₂O, HCI आदि ध्रुवीय परावैद्युत है। इनका प्रत्येक अणु एक विद्युत द्विध्रुव की भांति व्यवहार करता है।

अध्रुवीय परावैद्युत

वह पदार्थ जिनके अंगों के धनावेशों का केंद्र तथा ऋणावेश का केंद्र संपाती होता है, अध्रुवीय परावैद्युत कहलाते हैं। उदाहरण के लिए H₂, O₂, CO₂, N₂ आदि अध्रुवीय परावैद्युत है। इनके प्रत्येक अणु का एक द्विध्रुव आघूर्ण शून्य होता है।

Similar questions