Hindi, asked by neeteshrathor567, 8 months ago

परिवर्तन के सिद्धांत की व्याख्या कीजिए ​

Answers

Answered by sandhiya0346
2

Explanation:

???????????????????????

Answered by keshav2150
4

समाज में सामाजिक परिवर्तन किन कारणों से तथा किन नियमों के अन्तर्गत होता है, उनकी गति एवं दिशा क्या होती है, इन प्रश्नों को लेकर प्राचीन समय से आज तक विद्वान अपने-अपने मत व्यक्त करते रहे हैं । 16वीं सदी में जीन बोडिन ने विश्व की विभिन्न सभ्यताओं के ऐतिहासिक अध्ययन के आधार पर यह मत व्यक्त किया कि समाज में परिवर्तन चक्रीय रूप में घटित होते हैं ।

यद्यपि उनकी यह बात उस समय पूर्णतया स्वीकार नहीं की गयी किन्तु बाद में कुछ विद्वानों ने परितर्वन के चक्रीय सिद्धान्तों को स्वीकार किया । 16वीं सदी में फ्रांस में यह मत प्रचलित हुआ कि विचार और चिन्तन समाज में परिवर्तन उत्पन्न करते है ।

जवाब-

नोट - गूगल से कॉपी किया गया

स्रोत - गूगल

|  ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄l

I धन्यवाद अगर आपको मेरा l

I जवाब पसंद आया हो या l

I   इसे   brainliest l

I  दिया गया हो l l

|________ __l

(\__/) ||  ll (\__/)

(•ㅅ•) ||  ll (•ㅅ•)

/   づ  ⊂ \

{उद्देश्य -70 अनुयायियों और 1500 धन्यवाद}

Similar questions