परिवर्तन और शिक्षा के प्रचार से समाज पर क्या असर हुआ ? *
i. समाज की सोई चेतना जाग उठी
Oii. समाज की चेतना सुषुप्त हो गई
Oii
. समाज क्रियाशील हो उठा
Oiv. समाज विवेकहीन हो गया
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ समाज की सोई चेतना जाग उठी
व्याख्या :
परिवर्तन और शिक्षा के प्रसार से समाज पर यह असर हुआ कि समाज की सोई चेतना जाग उठी। शिक्षा जागरूक बनाने का काम करती है। जब शिक्षा का प्रसार हुआ और समाज में परिवर्तन आया तो समाज की सोई चेतना जाग उठी और समाज क्रियाशील हो उठा। जब समाज की चेतना जागती है तो वह अपने अंदर फैली हुई बुराई और कुरीतियों को मिटाने का प्रयास करता है।
Similar questions