Hindi, asked by nbhola45, 9 months ago

पर्वत: का बहुवचन क्या होगा
?​

Answers

Answered by nishanisha232002
7

Answer:

विकारी शब्दों के जिस रूप से एक का बोध होता है, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे, लड़का, घोड़ा, घर, पर्वत, नदी, मैं, वह, यह आदि। विकारी शब्दों के जिस रूप से अनेक का बोध होता है, उसे बहुवचन कहते हैं। जैसे, लड़के, घोड़े, घरों, पर्वतों, नदियों, हम, वे, ये आदि।

Explanation:

Answered by bhatiamona
0

पर्वत: का बहुवचन क्या होगा ?​

पर्वत :

बहुवचन : पर्वत

व्याख्या :

'पर्वत' का बहुवचन 'पर्वत' ही रहेगा।

कुछ शब्द ऐसे होते हैं, जो एकवचन या बहुवचन में समान रूप से लिखे जाते हैं।

वचन : संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध हो, उसे 'वचन' कहते है।

वचन दो प्रकार के होते है-

1. एकवचन

2. बहुवचन

एकवचन : शब्द के जिस रूप से एक वस्तु या एक पदार्थ का ज्ञान होता है, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे-बालक, घोड़ा, किताब, मेज आदि।

बहुवचन : शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु होने का ज्ञान हो, उसे बहुवचन कहते है। जैसे-बालकों, घोड़ों, किताबों, मेजों आदि |

#SPJ3

Similar questions