Math, asked by AbhinavDeep511, 7 months ago

पर्वत: का क्या होगा वर्ण विच्छेद

Answers

Answered by kavitapathelaarora
68

Answer:

वर्ण-विच्छेद = जब हम वर्ण-विच्छेद  करते है तो उस शब्द समूह से स्वर और व्यंजन वर्णों को अलग किया जाता है. शब्दों में जो मत्राए होती है उन्हें उनके रूप में लिखा जाता है. वर्ण विच्छेद करते समय हमें स्वरों की मात्रा को पहचानना पड़ता है और उस मात्र के स्थान पर उस स्वर को प्रयोग में लाया जाता है।  

पर्वत = प् + अ + र् + व् + अ + त् + अ

Please mark my answer as the brainliest.

Answered by syed2020ashaels
1

वर्ण विच्छेद––>

पर्वत: – प्+अ + र +व्+अ + त् +अ

शब्द को रचना को समझने के लिए शब्द के वर्णों को अलग- अलग करके दिखाने की प्रक्रिया ही 'वर्ण विच्छेद' कहलाती है।

वर्ण दो तरह के होते हैं –

1) स्वर

2) व्यञ्जन

स्वर या व्यञ्जन को अलग करना ही वर्ण-विच्छेद कहलाता है । इसके लिए हमें स्वरों की मात्राओं की जानकारी होना बहुत जरुरी है। उस मात्रा के स्थान पर उस स्वर (अ, आ, इ, ई आदि) को प्रयोग में लाया जाता है जिसकी वह मात्रा होती है।

Project CODE#SPJ2

Similar questions