पर्वत कहता शीश उठाकर,तुम भी ऊँचे बन जाओ।सागर कहता है लहराकर,मन में गहराई लाओ।समझ रहे हो क्या कहती है,उठ-उठ, गिर-गिर, तरल तरंग।भर लो, भर लो अपने मन में,मीठी-मीठी मृदुल उमंग।इंग्लिश फ्लोर मीनिंग कव्वाली
Answers
Answered by
1
Answer:
इसका अर्थ यह है कि पर्वत कहता है की तुम सब भी मेरे समान ऊँचे बन जाओ समुद्र लहराकर कहता है मन के अंदर गहराई लाओ भाव यह है कि पर्वत और समुद्र मनुष्य को महान और गंभीर होने की प्रेरणा देता है क्या तुम यह बात समझ पा रहे हो की पानी की चपल या चंचल लहर ऊपर उठ उठ कर; फिर नीचे गिर गिर कर क्या संदेश दे रही हैं? यह कह रही हैं की तुम अपने मन में मधुर उत्साह (जोश) भरो।। may it's help you
Similar questions