Hindi, asked by Noor23911, 11 months ago

पर्वत नदी पहाड़ बाग बगीचा हरियाली चहचाहते पक्षी उगता सूरज

Answers

Answered by ikhtesasatummohammad
0

Explanation:

mountain river garden green and bird

Answered by dcharan1150
0

दिये गए शब्दों की व्याख्या |

Explanation:

दूर क्षितिज पर ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों का एक लंबी सी शृंखला थी | उन पहाड़ों की खूबसूरती उसके ऊपर किसी चादर की तरह फैली हरियाली से प्रतीत होता | मानो जैसे कोई भव्य प्राकृतिक प्रासाद वहाँ पर बनी हुई हों | पहाड़ों की पीछे उगता हुआ सूरज जैसे आसमान को और भी ज्यादा अलौकिक कर रहा था |

जब सूरज धीरे-धीरे उगने लगा तो आस पास के गाँव के बाग-बगीचे जैसे पक्षियों के चह-चाहते से गूंज उठे | हर तरफ पक्षियाँ अपने घोसले को छोड़ कर अपने खाने की निवाले के तलाश में निकल रहें थे | उगता सूरज इस बात का भी प्रतीक था की, अब धीरे-धीरे पर्वत की छटा में जीवन का एक नया संचार होने लगा हैं |

Similar questions