Hindi, asked by NotoriousFaaeqxx, 5 months ago

पर्वत प्रदेश में प्रकृति - वेश परिवर्तित क्यों हो रहा हैं ?​

Answers

Answered by Anonymous
6

Question

पर्वत प्रदेश में प्रकृति - वेश परिवर्तित क्यों हो रहा हैं ?

Answer

'पर्वत प्रदेश में पावस' कविता पर्वतीय सौंदर्य को व्यक्त करने वाली कविता है।

प्रकृति का यह सौंदर्य वर्षा में और भी बढ़ जाता है। वर्षा काल में प्रकृति में क्षण-क्षण होने वाला परिवर्तन देखकर लगता है कि प्रकृति सजने-धजने के क्रम में पल-पल अपना वेश बदल रही है।

विशाल आकार वाला मेखलाकार पर्वत है जिस पर फूल खिले हैं।

इसी कारण पर्वत प्रदेश में प्रकृति - वेश परिवर्तित हो रहा हैं।

________________________

कृपया brainliest चिह्नित करें

Similar questions