Hindi, asked by jainkartik722, 20 days ago

पर्वत शिखर से लेकर समुंद्र तक घुंघरू की यात्रा का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए
if answer will right you। will be marked as brainlist

Answers

Answered by rumalysaha1987
0

Answer:

अगर तुमसे पूछा जाए कि दुनिया में सबसे ऊंचा पर्वत कौनसा है? तो तुम्हारा जवाब होगा-माउंट एवरेस्ट, जो नेपाल-भारत-तिब्बत सीमा पर है और इसकी चोटी समुद्र तल (लेवल) से 8,850 मीटर ऊंची है। लेकिन अगर यह कहा जाए कि माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा एक पर्वत शिखर है तो तुम एक बार चौंक जरूर जाओगे। जी हां, यह मौना कीआ माउंटेन है, जो माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा है।

अगर तुमसे पूछा जाए कि दुनिया में सबसे ऊंचा पर्वत कौनसा है? तो तुम्हारा जवाब होगा-माउंट एवरेस्ट, जो नेपाल-भारत-तिब्बत सीमा पर है और इसकी चोटी समुद्र तल (लेवल) से 8,850 मीटर ऊंची है। लेकिन अगर यह कहा जाए कि माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा एक पर्वत शिखर है तो तुम एक बार चौंक जरूर जाओगे। जी हां, यह मौना कीआ माउंटेन है, जो माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा है।मौना कीआ माउंटेन हवाई (संयुक्त राज्य अमेरिका) के नजदीक प्रशांत महासागर का एक हिस्सा है। वास्तव में यह माउंटेन एक विशाल द्वीप है, जिसका आधार समुद्र के तल से बहुत नीचे है। समुद्र तल से मौना कीआ की ऊंचाई 4,205 मीटर है, जिससे यह माउंट एवरेस्ट से छोटा है। लेकिन यह मौना की पूरी ऊंचाई नहीं है। संयुक्त राज्य अमेरिका भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यू एस जी एस) के अनुसार मौना कीआ माउंटेन समुद्र तल से 6,000 मीटर नीचे तक फैला हुआ है और बेस से ऊ पर चोटी तक ऊंचाई मापने पर इसकी कुल ऊंचाई 10,210 मीटर होती है।

Explanation:

Mark me as brainlist

Similar questions