Geography, asked by Aakashpatel8655, 1 month ago

परियोजना चयन के समय महत्वपूर्ण ध्यान रखने योग्य बातें समझाइए​

Answers

Answered by satvinderrana911
4

Answer:

किसी व्यापार, विज्ञान या इंजीनियरिंग में किसी विशेष लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जो विस्तृत कार्य-योजना बनायी और कार्यान्वित की जाती है उसे परियोजना (project) कहते हैं। इसके अन्तर्गत पूरे कार्य को छोटे-छोटे कार्यों के रूप में विभक्त करके उनका समयबद्ध क्रम प्रस्तुत किया जाता है। कौन सा काम कब आरम्भ होगा; कब समाप्त हो जायेगा; कितना धन और अन्य संसाधन लगेगा; समाप्ति पर मिलने वाला परिणाम क्या है ; आदि का उल्लेख किया जाता है। परियोजना में कार्य की समयसीमा (डेडलाइन) तय करना जरूरी है। इसके साथ ही हर परियोजना के लिये एक निश्चित राशि (बजट) निर्धारित होता है।

परियोजना किसी समस्या के निदान या किसी विषय के तथ्यों को प्रकाशित करने के लिए तैयार की गई एक पूर्ण योजना होती है। समस्याएँ सुरसा की तरह मुंह फैलाए हुए हमें निगलना चाहती है। हमें आए दिन किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है और हम उससे बचने के तरीके सोचते रहते हैं। जैसे- यातायात की समस्या, पीने के पानी की समस्या, बिजली की समस्या। हमारे आसपास बहुत सी ऐसी समस्याएं मौजूद हैं, जिन्हें देख-सुनकर हम सोचने को विवश हो जाते है और समाधान का उपाय सोचने लगते हैं, जैसे- गंगा में गन्दगी की समस्या, आत्महत्या की घटनाएँ, लूट की घटनाऍँ, नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली बीमारियों की समस्या आदि।

Answered by probrainsme102
0

Answer:

  • वैधता
  • फायदे और नुकसान
  • उद्देश्य
  • साधन

Explanation:

  • Validity: At the time of selection make sure the plan is correct and includes all the part of the requirement.
  • फायदा और नुकसान: इस पर काम शुरू करने से पहले सभी फायदे और नुकसान की गणना करें।
  • उद्देश्य: चयनित योजना का मुख्य उद्देश्य सही है या नहीं।
  • संसाधन: किसी भी योजना को जमीनी स्तर पर रखने से पहले उपलब्ध संसाधनों की जांच करें।

#SPJ3

Similar questions