परियोजना कार्य - आपकी छोटी बहिन / छोटा भाई छात्रावास में रहती / रहता है। उसकी पढ़ाई-लिखाई के संबंध में उसे एक पत्र लिखिए।
Answers
Answered by
7
परीक्षा भवन
(शहर का नाम)
दिनांक: 25 जुलाई 2019
प्रिय अनुज
हम यहाँ सब कुशल मंगल हैं आशा करती/करता हूँ की तुम भी कुशल मंगल होगे। बहुत दिनों से तुम्हें कुछ हिदायतें देना चाहती/चाहता था/थी।
अब जब तुम छात्रावास में रह रहे/रही हो तो तुम्हें इस बात का खास ध्यान रखना होगा की तुम अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो क्योंकि घर की तरह वहाँ तुम्हें कोई पढ़ने के लिए बोलने वाला नहीं होगा। तुम्हें जो ये नई-नई आज़ादी मिली है आशा है की तुम इसका दुरुपयोग नहीं करोगी/करोगे। अपनी पढ़ाई पर कोई प्रभाव मत होने देना और अप्नी सेहत का भी ध्यान रखना।
माँ पापा की तरफ से आशिर्वाद और मेरी तरफ से बहुत सार प्यार। तुम्हारे पत्र का इन्तज़ार रहेगा।
तुम्हारी बड़ी बहन/तुम्हारा बड़ा भाई
क•ख•ग•
Similar questions