Hindi, asked by Ravikishore1023, 1 year ago

परियोजना कार्य - फ़िल्मों के संदर्भ में आपने अकसर यह सुना होगा जो बात पहले की फ़िल्मों में थी, वह अब कहाँ'। वर्तमान दौर की फ़िल्मों और पहले की फ़िल्मों में क्या समानता और अंतर है? कक्षा में चर्चा कीजिए।

Answers

Answered by MotiSani
4

वर्तमान की फिल्मों और पहले की फिल्मों में कुछ समानताएं और बहुत सारे अंतर हमें देखने को मिलते हैं।

जैसे की सबको पता है की फिल्मों का बनना दर्शकों की इच्छा के ऊपर होता है तो जिस दौर में दर्शकों की जैसी डिमांड रहती है, उसी प्रकार की फिल्में बनाई जाती हैं।

पुराने दौर की फिल्में ज़्यादातर आम आदमी की ज़िन्दगी और उसकी हकिकत को दर्शाती थी परन्तु आजकल की फिल्में काल्पनिक्ता पर आधारित होती हैं और बहुत कीमी ही फिल्में ऐसी होती हैं जो वास्तविकता से जुड़ी हों।

समानता की बात करें तो फिल्में हमेशा से ही लोगों को जोड़ने का और उनके मनोरंजन का साधन रहीं हैं।

Similar questions