पर्यावरण असंतुलन हेतु हम सब जिम्मेदार (निबन्ध) | Write an Essay on Environmental Degradation in Hindi
Answers
कल-कारखानों से निकलने वाले गैस सबसे ज्यादा हमारे पर्यावरण को दूषित करते हैं। जल, वायु और भूमि प्रदूषण से सबसे ज्यादा हमारा पर्यावरण असंतुलित होता है।
आज हम सब अपने व्यस्त जीवन में इस हद तक व्यस्त हो गए हैं कि हम न अपने घर पर, न बागीचे पर, न बच्चों पर और न ही प्रकृति पर नजर डाल पा रहे हैं। हमारी लापरवाही के वजह से ही आज हमारा पर्यावरण खतरे में।
आज सड़क पर अत्याधिक गाड़ियां चलने के वजह से वायु प्रदूषण हो रहा है। स्वच्छ सांस लेने में हम सबको तकलीफ हो रही है। पेड़ों में फल नहीं आ पा रहे। जानवर, पशु पक्षी सबकी जान खतरे में है। हम मानव को पर्यावरण का रक्षक माना जाता है। मगर आज हम ही हमने प्रकृति के दुश्मन है।
हम अपनी प्रकृति से फल, फूल, सब्जी, सांस, हरियाली, हवा सब ले रहे हैं बदले में उसका वजूद प्रदूषण फैलाकर मिटा रहे हैं।
यदि अभी इसको रोका नहीं गया तो सब खत्म हो जाएगा।