Hindi, asked by intelligentmind6754, 2 months ago

पर्यावरण का महत्व पत्र​

Answers

Answered by DisneyPrincess29
13

पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए हमने पानी को स्वच्छ रखना चाहिए तथा पानी में कचरा नहीं फेंकना चाहिए । हमें प्लास्टिक की पनियों का उपयोग न करके कपड़ों की पनियों का इस्तेमाल करना चाहिए । हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए । पेड़ पौधे लगाने से प्रदूषण नहीं होता है तथा पर्यावरण हरा-भरा रहता है ।

Answered by kumaranoop170021
5

Explanation:

पर्यावरण का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। ये हरे-भरे पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। जल ,थल, वायु, अग्नि, आकाश इन्हीं पांच तत्वो से ही मनुष्य का जीवन है,और जीवन समाप्त होने पर वह इन्हीं में विलीन हो जाता है।

Similar questions