Hindi, asked by jainrishab7688, 11 months ago

पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लगभग 50 शब्दों में के विज्ञापन तैयार कीजिए| अथवा विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा निर्मित हस्तकला की वस्तुओं की प्रदर्शनी के प्रचार हेतु लगभग 50 शब्दों में के विज्ञापन लिखिए|

Answers

Answered by PravinRatta
23

पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु विज्ञापन

24 फरवरी, 2020

पर्यावरण को रखें स्वास्थ्य तभी होगा समाज दुरुस्त

इस विज्ञापन के माध्यम से आप सभी से अपील कि जाती है कि आप सभी पर्यावरण को लेकर गंभीर हो जाएं। हमारे दोहन की वजह से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। अगर हम सजग नहीं हुए तो वो दिन दूर नहीं जब हमारे अस्तित्व के लिए हम खुद खतरा बन जाएंगे।

परिवार के संरक्षण हेतु जो भी आप अपने स्तर से कर सकते हैं वो करें। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। खुद जागरूक होने के साथ साथ अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें ताकि सब मिलकर पर्यावरण के लिए कुछ सार्थक कदम उठा सकें।

वन विभाग,

बिहार

Answered by rs6577237
4

Answer:

पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लगाये गए विज्ञापन

पर्यावरण जागरूकता दौड़ दिनांक 16 अगस्त 20XX को इण्डिया गेट से शुरू होगी।

पर्यावरण यानी पौधों का वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु निम्न वर्गों में दौड़ों का आयोजन किया जा रहा है।

10 किमी की दौड़- भारतीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा

5 किमी की दौड़- महिलाओं के लिए

1 किमी की दौड़- वरिष्ठ नागरिकों के लिए

आप अपना पंजीकरण 10 10 अगस्त, 20XX तक करवा सकते हैं। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एक-एक टी शर्ट दौड़ शुरू होने से पहले मिलेगी।

संयोजक- दिल्ली संघ

फोन नं. XXXXXXYX

Similar questions