Hindi, asked by Sumitsuthar, 1 year ago

पर्यावरण के प्रति लोगों को सचेत करते हुए संपादक को पत्र

Answers

Answered by darshan9902
2

Answer:

this is the answer

Explanation:

शहरों में विकास के नाम पर काफी पेड़ काटे गए एवं बगीचे उजाड़े गए। शहरों में हो रही पेड़ों की कमी कैंसर को बढ़ावा देगी। हाल ही में पुरड्यू विवि के वैज्ञानिकों ने डॉ. रिचर्ड ग्रांट के नेतृत्व से एक त्रिआयामी मॉडल की सहायता से अध्ययन कर बताया है कि पेड़ हमें खतरनाक पराबैंगनी-बी किरणें के प्रभाव से बचाते हैं। पराबैंगनी-बी (यूवी-बी) किरणें पराबैंगनी किरणों के तीन प्रकारों (ए,बी एवं सी) में सर्वाधिक घातक होती हैं एवं कैंसर पैदा करने की क्षमता रखती है। वायुमंडल में २०-२२ किलोमीटर की ऊँचाई पर स्थित ओजोन परत सूर्य प्रकाश के साथ आई पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती हैं। वर्तमान में ओजोन परत के क्षरण से ये किरणें अधिक मात्रा में पृथ्वी पर पहुँच रही है।

Similar questions