Hindi, asked by yadavsubhash9, 8 months ago

पर्यावरण में हो रहे परिवर्तनों के बारे में चर्चा करते हुए दो मित्रो के बीच संवाद लिखिए?

Answers

Answered by slowki
4

एक सुहानी सुबह की बात है जब दो दोस्त एक मोहन और एक रमन दरिया किनारे चल रहे थे साथ-साथ और बातें कर रहे थे एक दूसरे से सवाल पूछे कि हे भगवान क्या कर रहे हो तुम तो क्या आप नहीं देख रहे कि लोगों को तकलीफ हो रही है लोग बीमार हो रहे हैं लोग मर रहे हैं तो उसी वक्त मोहन ने रमन से पूछा कि यह देश में क्या चल रहा है यह क्या है मुझे कुछ समझ नहीं आता रमन तुम मुझे जरा समझाओ गे कि यह क्या चल रहा है रमन बोला कि भाई इतना सब हो गया तो भी तुझे नहीं पता चल मैं तुझे बताता हूं यह एक बीमारी है जिसका नाम है कोरोनावायरस और उसको बोला जाता है कोविड-19 जो 2019 में आई थी चाइना उसके बुहान शहर में से और यह पूरे देश में फैलने लगी इतनी तेजी से पहले लगा कि पता भी नहीं चला कि क्या हो रहा है इस बीमारी से हमें संभल कर रहना चाहिए क्योंकि यह बहुत आसानी से हो जाती है बहुत से लोगों को मार भी रही हैं और लोगों को पैसों की तकलीफ हो रही है क्या यह सच्ची बात है मोहन बोला रमन बोला कि अरे भाई यह बिल्कुल ही सच्ची बात है तुम्हें यकीन नहीं होता तो मैं तुम्हें और बताता हूं यह बीमारी के मैं तुम्हें कुछ तरीके बताऊंगी कि कैसे फैलती है और हमें इसे कैसे सुरक्षित रहना चाहिए सबसे पहला तुम कहीं भी बाहर जाओ तो कुछ चीजों को मत छुओ अपनी मुंह पर हमेशा मस्त पहन के चली चलो अगर तुम्हें लगे कि तुम्हारे आसपास कोई बीमार है या उसे सर्दी जुखाम है तो उस से 10 फीट की दूरी बनाए रखो और तो और आप सभी भी बाहर से कहीं भी कुछ भी चीजें लेकर घर पर आते हो तो उसे साफ करना चाहिए और अपने हाथ को 20 सेकंड तक अच्छे से धोना चाहिए अरे मोहन भाई तू इस बीमारी से संभल कर रहना क्या बीमारी बहुत खतरनाक है चलो तो हम चलते हैं

PLZ MARK ME AS BRAINLEST ANSWER

Similar questions