पर्यावरण प्रदूषण और हमारा दायित्व
Answers
Answer:
पर्यावरण प्रदूषण और हमारा दायित्व
प्रदूषण दुनिया की सबसे बड़ी मुसीबत है । प्रदूषण दिन पर दिन बढ़ती जा रही है बेलगाम घोड़े की तरह । यह आगे चलकर भी शायद अपना विकराल रूप दिखाएगी । प्रदूषण के कारण बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो रही है । हमारा पर्यावरण पूरी तरह से इससे ग्रसित है । इसके कारण ही सभी बीमारी उत्पन्न हो रही है ।
प्रदूषण मुख्यत : चार प्रकार का हो सकता है -
- वायु प्रदूषण ,
- ध्वनि प्रदूषण ,
- भूमि प्रदूषण , और
- जल प्रदूषण
हमारा दायित्व
प्रदूषण से बचने के लिए अधिक से अधिक वृक्षों का लगाना जाना बहुत आवश्यक है । इसके लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया जाने वाला आवश्यक है। सरकार के ऐसे उद्योगों को आवासीय स्थानों से दूर लगाना चाहिए जो प्रदूषण फैलाते हैं । वनों की कटाई पर रोक लगाना भी आवश्यक है । सरकार को ऐसे कानून बनाने चाहिए । जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हो कि जो उद्योग प्रदूषण आएगा । उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी । प्रदूषण फैलाने वाले को कम से कम 2 साल की सजा होनी चाहिए । नहीं तो उनसे जुर्माना लेना चाहिए ।
#AnswerWithQuality
#BAL
Answer:
hii dear
hear is your answer
I hope this answer help you
please mark be brainliest