Science, asked by aditisinha6613, 1 year ago

पर्यावरण प्रदूषण से आप क्या समझती है? जल व वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपाय लिखिए।

Answers

Answered by uniqueboypaul
5

Explanation:

प्रदूषण, पर्यावरण में दूषक पदार्थों के प्रवेश के कारण प्राकृतिक संतुलन में पैदा होने वाले दोष को कहते हैं। प्रदूषक पर्यावरण को और जीव-जन्तुओं को नुकसान पहुंचाते हैं। प्रदूषण का अर्थ है - 'हवा, पानी, मिट्टी आदि का अवांछित द्रव्यों से दूषित होना', जिसका सजीवों पर प्रत्यक्ष रूप से विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान द्वारा अन्य अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ते हैं। वर्तमान समय में पर्यावरणीय अवनयन का यह एक प्रमुख कारण है।

प्रकृति द्वारा निर्मित वस्तुओं के अवशेष को जब मानव निर्मित वस्तुओं के अवशेष के साथ मिला दिया जाता है तब दूषक पदार्थों का निर्माण होता है। दूषक पदार्थों का पुनर्चक्रण नही किया जा सकता है।

Answered by sakibpatel536
0

Answer:

भारता मध्ए नदीचे प्रदूषण प्रदूषण नियंत्रित करने साठी कोणत्या उपाय योजना के लिया जाता है

Similar questions