Hindi, asked by santosh2698, 9 months ago

पर्यावरण प्रदूषण व दिनों -दिन कटते पेड़ो के कारण पक्षियों का आस्तित्व खतरे में है | इनके
बचाव हेतु आप कौन कौन से कदम उठाएगे | बीस वाक्यों में लिखे.....

Answers

Answered by sakshsingh850796
2

Paryavaran Pradushan v din- din ki Katte pedon Ke Karan pakshiyon ka Astitva Khatre Mein hai iska Karan Koi Aur Nahin balki Ham Hain Kyunki yadi Ham Ek ped apni jarurat ke liye Kat Rahe Hain To Hamen Badle Mein Do ped Lagane chahie.

Hamara Paryavaran ko Pradushan se Mukt karne ke liye Ek Sath Milkar Bharat ko swachh banana hoga .

yadi market Jaati Hain To Hamen polybag ki jagah paper bag Ka istemal Karna chahie Kyunki polybag Ek non-biodegradable substance hai .

agar mujhse koi mistake hui ho to sorry

Answered by Priatouri
0

पक्षियों के जीवन और उनके अस्तित्व को बचाए रखने के लिए हम निम्नलिखित उपाय करेंगे|

Explanation:

पर्यावरण प्रदूषण व दिनों दिन कटते पेड़ों के कारण पक्षियों का अस्तित्व खतरे में पड़ रहा है। पक्षियों के जीवन और उनके अस्तित्व को बचाए रखने के लिए हम निम्नलिखित उपाय करेंगे:

  • हम अपने आसपास के क्षेत्र में नए पेड़ लगाएंगे।
  • पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए अपने आसपास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखेंगे।
  • वायु प्रदूषण को रोकने के लिए  प्लास्टिक के पदार्थों को नहीं जलाएंगे।
  • चूंकि वायु में उपस्थित रसायनिक गैस से पक्षियों के जीवन के लिए खतरा बन रही है इसलिए हम प्रयत्न करेंगे कि जहरीली गैसों के रिसाव पर रोक लगाएं।
  • वायु प्रदूषण को कम करने के लिए हम सार्वजनिक वाहन का अधिक उपयोग करेंगे।
  • हम अपने आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरण को बचाने की मुहिम चलाएंगे।
  • हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अब और अधिक पेड़ ना काटे जाएं।
  • हम जंगलों को फिर से हरा भरा और घना बनाने की संपूर्ण कोशिश करेंगे।

और अधिक जानें:

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो

https://brainly.in/question/13547296

Similar questions