Hindi, asked by khushikumari69336, 6 hours ago

पर्यावरण संरक्षण को लेकर दो मित्रों के बीच कम से कम 30 वाक्य संवाद​

Answers

Answered by Anonymous
68

उत्तर :

मोहन - राम तुम कैसे हो ?

राम: मैं ठीक हूँ !! मित्र तुम कैसे हो ?

मोहन: मैं भी ठीक हूँ।

राम: ( खांसते हुए...) आजकल प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। जिसके चलते पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है।

मोहन: हां तुम सही कह रहे हो। प्रदूषण के कारण कई नई बीमारियाँ पैदा हुई हैं जो बहुत जानलेवा है ।

राम: पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की शुरुआत हम इंसानों ने ही कि है और इसे हमें ही सुधारना होगा ।

मोहन: आजकल पर्यावरण बहुत प्रदूषित हो गया है।

राम: हां !! हमें कहीं भी गंदगी नहीं फैलानी चाहिए जिससे कि पर्यावरण प्रदूषित ना हो और उसे कुछ नुकसान ना पहुंचे।

मोहन: हां तुम सही कह रहे हो। अगर हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएंगे तो इससे हमें कोई फायदा भी नहीं होगा बल्कि इससे उल्टा हमें ही नुकसान होगा।

राम: पर क्या फायदा !! हम इंसान कभी नहीं सुधर पाएंगे। हर जगह गंदगी तो पक्का दिखेगी।

मोहन: हां तुम सही कह रहे हो। पर हमे इसे सुधारना ही होगा। तो क्यों ना हम पर्यावरण को बचाने के लिए सफाई की शुरुआत अपने घर से ही करे। तभी तो हम बाहर भी स्वच्छता बनाए रख सकेंगे।

राम: हां मोहन क्यों ना आज से ही इसे शुरू कर दिया जाए।

मोहन: हां राम क्यों नहीं!! नेक काम मैं देरी किस बात की !!

राम: तो चलो ।

( ऐसे ही वार्तालाप करते-करते दोनों मित्र अपने घर चले गए )

_____________________

Answered by nidhighosh06sl
12

Answer:

Explanation:

मीना-निशा तुम कैसी हो ?

निशा: मैं ठीक हूँ !!तुम कैसी हो ?

मीना: मैं भी ठीक हूँ।

मीना: ( खांसते हुए...) आजकल प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। जिसके चलते पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है।

निशा: हां तुम सही कह रही हो। प्रदूषण के कारण कई नई बीमारियाँ पैदा हुई हैं जो बहुत जानलेवा है ।

मीना : निशा, तुम्हे याद है ना कि पर्यावरण दिवस आने वाला है ।

निशा : हाँ मीना, मुझे याद है कि ५ जून को पर्यावरण दिवस है ।

मीना : तुम्हे पता है इसे मनाने की घोषणा वर्ष १९७२ में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी ।

निशा : हाँ मीना, पर इसे हर वर्ष मनाने की शुरुआत वर्ष १९७३ से हुई और इसे हर वर्ष एक थीम के तहत मनाया जाता है ।

मीना : तो पर्यावरण दिवस २०२१ की थीम क्या है ?

निशा : इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम “रिस्टोर अवर अर्थ” है ।

मीना : अरे वाह ! तुम्हे तो इस बारे में बहुत जानकारी है ।

निशा : मुझे इस विषय पर पढ़ना और काम करना बहुत पसंद है ।

मीना ; तो फिर तुम क्या करने वाली हो पर्यावरण दिवस पर ?

निशा : हमारी सोसाइटी की बैठक में हमने फैसला किया है कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए हम सब अपने घर पर ही कम से कम एक पेड़ लगा कर इसे मनाएंगे और हाँ, पेड़ लगाने के विडियो और फोटो को सोसाइटी के वाट्सएप ग्रुप में भी डालेंगे जिससे सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

मीना : अरे वाह ! यह तो तुमने बहुत अच्छी बात बताई । मैं भी अपनी कोलोनी के लोगों से इस तरह से पर्यावरण दिवस मनाने की बात करुँगी ।

#SPJ2

Similar questions