पर्यावरण संरक्षण विषय पर अलंकार का उपयोग करते हुए एक स्वरचित कविता लिखें। *मुख्य शब्द(KEYWORDS)* पर्यावरण ,सुरक्षा,वृक्षारोपण ,पेड़-पौधे,शुद्ध हवा,ज़िंदगी,वायु,प्राण,खुशी,विश्व,धरती,हरियाली आदि)
Answers
Answered by
2
Answer:
Answered by
61
बहुत लुभाता है गर्मी में,
अगर कहीं हो बड़ का पेड़।
निकट बुलाता पास बिठाता
ठंडी छाया वाला पेड़।
तापमान धरती का बढ़ता
ऊंचा-ऊंचा, दिन-दिन ऊंचा
झुलस रहा गर्मी से आंगन
गांव-मोहल्ला कूंचा-कूंचा।
गरमी मधुमक्खी का छत्ता
जैसे दिया किसी ने छेड़।
आओ पेड़ लगाएं जिससे
धरती पर फैले हरियाली।
तापमान कम करने को है
एक यही ताले की ताली
ठंडा होगा जब घर-आंगन
तभी बचेंगे मोर-बटेर
तापमान जो बहुत बढ़ा तो
जीना हो जाएगा भारी
धरती होगी जगह न अच्छीो
पग-पग पर होगी बीमारी
रखें संभाले इस धरती को
अभी समय है अभी न देर।
Similar questions