Hindi, asked by atul449, 1 month ago

पर्यावरण से संबंधित एक कविता का निर्माण करें।​

Answers

Answered by jangampriyanka42
2

Explanation:

I hope this is helpful for you...

Attachments:
Answered by d7825apatel
1

1. Poem about Environment in Hindi – बहुत लुभाता है गर्मी में

बहुत लुभाता है गर्मी में,

अगर कहीं हो बड़ का पेड़।

निकट बुलाता पास बिठाता

ठंडी छाया वाला पेड़।

तापमान धरती का बढ़ता

ऊंचा-ऊंचा, दिन-दिन ऊंचा

झुलस रहा गर्मी से आंगन

गांव-मोहल्ला कूंचा-कूंचा।

गरमी मधुमक्खी का छत्ता

जैसे दिया किसी ने छेड़।

आओ पेड़ लगाएं जिससे

धरती पर फैले हरियाली।

तापमान कम करने को है

एक यही ताले की ताली

ठंडा होगा जब घर-आंगन

तभी बचेंगे मोर-बटेर

तापमान जो बहुत बढ़ा तो

जीना हो जाएगा भारी

धरती होगी जगह न अच्छीो

पग-पग पर होगी बीमारी

रखें संभाले इस धरती को

अभी समय है अभी न देर।

new poem

3. पर्यावरण पर कविता – आज मौसम कुछ उदास है

आज मौसम कुछ उदास है

कहना चाहता मुझसे अपनी कोई बात है।

आजकल कुछ सहमा सा दिखता है,

कोई न कोई तो बात है, जब ही आज बैठा गुमसुम सा उदास है।

जब मैंने पूछा –

“आज तुम्हारा बदन इतना मैला क्यों है,

क्यों बैठा तू, इतना गुमसुम सा उदास है। ”

तो पलट कर उसने जवाब दिया –

आजकल स्वास्थ थोड़ा ख़राब है,

ये सब तुम्हारा ही तो किया कलाप है।

और पूछते मुझसे, क्यों बैठा तू उदास है।

तुम करते इस पर्यावरण को गन्दा,

पर्यावण की कीमत पर करते आनंद, भोग और क्रिया कलाप हो।

मैंने कहा “आज देश कर रहा विकास है,

किया जा रहा, पर्यावण को शुद्ध करने का प्रयास है,

फिर भी तू हमसे इतना निराश है।”

Similar questions