पर्यावरण दिवस मनाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
Answers
Answered by
15
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
दिल्ली पब्लिक स्कूल,
वाराणसी।
विषय = पर्यावरण दिवस के पालन हेतु।
सर,
मै आपके स्कूल के कक्षा 8th का विद्यार्थी हूँ। और हमारी कक्षा के विद्यार्थियों का पर्यावरण के प्रति कोई रुचि न होने से मुझे / आपको / इस विद्यालय के लिए बहुत ही शर्मिंदगी की बात है। मैं आपको आगाह कराना चाहता हूं कि बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं और जब वे ही इसे प्रदूषित करेगे तो देश का क्या होगा?
दूसरी ओर हमारे विद्यालय में पर्यावरण दिवस एक नाम मात्र ही रह गया है। यह वह दिन होता है जब बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है।
अत: मुझे आपसे विनम्र निवेदन है कि पर्यावरण दिवस को एक त्योहार के रुप में मनाया जाए। जिससे पर्यावरण संरक्षित / स्वस्थ रहेगा क्योंकि पर्यावरण है तो हम हैं
name
Answered by
1
Answer:
Tmc sale ban ke loure123456
Similar questions