Math, asked by sachinparjapat124, 10 months ago

पर्यावरण दिवस पर अध्यापक ने 80 पौधे 10 बच्चों को देखकर वितरित किए पौधे कम पड़ने पर अध्यापक ने जितने को दें एक बच्चे से हिस्से में आए थे उसने 8 गुना पौधे और मंगवाए और उसने उस में से 52 पौधे दोबारा से अन्य बच्चों में बांट दिए इस विवरण को लिखना का सही तरीका होगा ​

Attachments:

Answers

Answered by shivapandeypandey123
1

Answer:

hamebhi follow kare aur thanks de

Step-by-step explanation:

ऊना (ममता भनोट): विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अद्वैता फाउंडेशन ऊना के और से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अद्वैता फाउंडेशन के अलावा आरोग्य भारती व कल्पवृक्ष संस्थाओं के साथ साथ एनसीसी, एचडीएफसी बैंक, पुलिस चौकी ऊना के स्टाफ का भी सहयोग रहा। अद्वैता फाउंडेशन ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे उपहार स्वरूप देकर इनकी रक्षा का प्रण लिया। अद्वैता फाउंडेशन की अध्यक्ष मोनिका सिंह के नेतृत्व में हरजिंदर अस्पताल के परिसर से इस कार्यक्रम को शुरू किया गया, जिसमें पुलिस चौकी ऊना के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों को पौधे भेंट किए गए। वहीं अद्वैता फाउंडेशन के सदस्य ने जिलाधीश ऊना संदीप कुमार व उनकी धर्मपत्नी को भी पौधे उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया। उन्होंने जहां पर्यावरण संरक्षण के लिए और अधिक काम करने का संकल्प लिया।

Similar questions
Math, 1 year ago