Hindi, asked by aditya755540, 5 months ago

पर्यावरणरणाय के उपाय: करणीया: सव शब्दै: लिखनतु​

Answers

Answered by nikitasingh79
2

पर्यावरणरक्षणाय के उपायाः करणीयाः :

(क) अहं यत्र-तत्र वृक्षारोपणं करिष्यामि ।

ख) अहं कदापि वृक्षान् न छेत्स्यामि।

(ग) नद्याः जले कूपे वा अवशिष्ट न क्षेप्स्यामि ।

(घ) मलमूत्राय प्रसाधनकक्षे एव गमिष्यामि।

(ङ) कदापि प्रदूषणोत्पादकं वाहनं न चालयिष्यामि।

अतिरिक्त जानकारी :

वर्तमान युग में प्रदूषित वातावरण मानव-जीवन के लिए भयङ्कर अभिशाप बन गया है। नदियों का जल प्रदुषित हो रहा है, वन वृक्षों से रहित हो रहे हैं, मिट्टी का कटाव बढ़ने से बाढ़ की समस्याएँ बढ़ती जा रही हैं। कल-कारखानों और वाहनों के धुएँ से वायु विषैली हो रही है। वन्य-प्राणियों की जातियाँ भी नष्ट हो रही हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार वृक्षों एवं वनस्पतियों के अभाव में मनुष्यों के लिए जीवित रहना असम्भव प्रतीत होता है। ऐसी परिस्थिति में हमारा कर्तव्य है कि हम पर्यावरण के संरक्षणार्थ उपाय करें। वृक्षों के रोपण, नदी-जल की स्वच्छता, ऊर्जा के संरक्षण, कूप तड़ाग, उद्यान आदि के निमार्ण और उनको स्वच्छ रखने में प्रयत्नशील हों ताकि जीवन सुखमय हो सके।

Learn more:

'व्यायामस्य लाभाः' इति विषयमधिकृत्य पञ्चवाक्येषु 'संस्कृतभाषया' एकम्अनुच्छेदं लिखत।

brainly.in/question/15082180

अत्र चित्रं दृष्ट्वा संस्कृतभाषया पञ्चवाक्येषु प्रकृतेः वर्णनं कुरुत–

(क) ....................................................

(ख) ....................................................

(ग) ..................................................

(घ) ......................................................

(ङ) ....................................................

brainly.in/question/18003688

Similar questions