India Languages, asked by kc241413, 1 month ago

पर्यावरणस्य सुरक्षा कथं भविष्यति ?
a)अधिकाधिक वृक्षाणां कनिन ।
b)संगणकस्य अधिकाधिक प्रयोगेन ।
c)अधिकाधिक कर्गदः प्रयोगेन ।​

Answers

Answered by MissTeddyBear
0

Answer:

सामान्‍य सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण

एचपी गैस में सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और पर्यावरण ने सही मायने में अपना महत्‍व बढ़ाया है, विशेषत: विश्‍व के समक्ष पारिस्थितिक असंतुलन की समस्‍या को देखते हुए यह निहायत ज़रूरी है। एचपीसीएल ने एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमेशा अपने कारोबार प्रचालन और अपने आसपास के वातावरण में सामंजस्य बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है।

अपने कार्यस्‍थलों में सुरक्षा कार्यपद्धतियां अपनाकर लोग अपने कार्यस्‍थल के वातावरण को सुरक्षित रख सकते हैं, और यही कार्यपद्धतियां किसी भी पर्यावरण, स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा (सुस्वाप ) नीति का भाग बनते हैं। सुरक्षा,स्‍वास्‍थ्‍य और पर्यावरण नी‍ति न केवल जागरूकता का निर्माण करती है बल्कि प्रदूषण मुक्‍त वातावरण भी सुनिश्‍चित करती है। अपनी सभी क्रियाओं को सचेतन रूप से मान्‍यता प्राप्‍त और अपनाए गए मानकों के भीतर सतत मार्गदर्शन द्वारा स्‍वास्‍थ्‍यकारी और सुरक्षित कार्य परिस्थितियों का निर्माण भी करती है।

सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और पर्यावरण नीति, पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति एचपी गैस की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, क्‍योंकि हम पर न केवल अपने सह‍कर्मियों की सुरक्षा की अहम जिम्‍मेदारी है बल्कि आनेवाली पीढ़ी को सुरक्षित विश्‍व सौंपने की भी जिम्‍मेदारी है। हम सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और पर्यावरण नीति का केवल शब्‍दश: अनुपालन नहीं करते हैं बल्कि इसके उद्देश्‍ यों की प्राप्ति की दिशा में पूरे जोश और सक्रियता से इसका पालन करते हैं।

Answered by pandurangrajput7
0

A) अधिकाधिक वृक्षाणां कनिन।

hi is right answer

MARK IS BRAINLIEST ANSWER AND LIKES

Similar questions