Hindi, asked by mangeshkkadam220, 8 months ago

पर्यायवाची शब्द लिखो।
समय
2) खतरनाक​

Answers

Answered by Anonymous
168

Answer:

उत्तर :-

पर्यायवाची शब्द लिखो।

⠀⠀➲ (1) समय = काल, वक्त, अवसर

⠀⠀➲ (2) खतरनाक = भयावह, डरावना, खौफनाक

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ अधिक जानकारी :-

✳ विलोम शब्द -

  • विलोम शब्द अर्थात विपरीतार्थक शब्द किसी शब्द का विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्द को कहते हैं।
  • ↦ दूसरे शब्दो में कहा जाए तो एक-दूसरे के विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्द विलोम कहलाते हैं।
  • ↦ अत: विलोम का अर्थ है - उल्टा या विरोधी अर्थ देने वाला।

★ उदहारण -

  • ↦ अच्छा - बुरा
  • ↦  ज्ञानी - अज्ञानी
  • ↦  आस्तिक - नास्तिक
  • ↦  हसना - रोना
  • ↦  नूतन - पुरातन

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

पर्यायवाची शब्द -

पर्याय’ का अर्थ है- ‘समान’ तथा ‘वाची’ का अर्थ है- ‘बोले जाने वाले’ अर्थात जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

  • ↦ पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। 
  • ↦ जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते है।

उदाहरण -

  • ↦  अंत- समाप्ति, अवसान, इति,
  • ↦  सूर्य - दिनकर, दिवाकर, रवि, 
  • ↦  फूल - पुष्प, सुमन, कुसुम, मंजरी

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-

https://brainly.in/question/39954916

Answered by itzheartcracker13
4

\huge\pink{Appka \: uttar \: Niche \: Hai}

1. समय :- काल, वेला, वक्त

2. खतरनाक :- संकटजनक, भयावह, जोखिम का, डरावना, खौफनाक, भयानक, आशंकाप्रद।

Similar questions