Hindi, asked by tinsha07, 2 months ago

पर्यायवाची व अनेकार्थी शब्दों में क्या अंतर है ? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए ।​

Answers

Answered by priya246983
7

Answer:

पर्यायवाची व अनेकार्थी शब्दों में अंतर ---

पर्याय' का अर्थ है- 'समान' तथा 'वाची' का अर्थ है- 'बोले जाने वाले' अर्थात जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा होता है, उन्हें 'पर्यायवाची शब्द' कहते हैं। ...

दूसरे अर्थ में- समान अर्थवाले शब्दों को 'पर्यायवाची शब्द' या समानार्थक भी कहते है।

जैसे- सूर्य, दिनकर, दिवाकर, रवि, भास्कर, भानु, दिनेश- इन सभी शब्दों का अर्थ है 'सूरज'।

जिस शब्द का एक ही अर्थ हो उसे एकार्थी शब्द कहते है।

उदाहरण=पाप और अपराध=गुनाह। जिस शब्द का एक से अधिक अर्थ हो उसे अनेकार्थी शब्द कहते है।।

उदाहरण= पानी,नीर,जल।

Answered by shishir303
0

पर्यायवाची व अनेकार्थी शब्दों में क्या अंतर है ? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए ।​

पर्यायवाची शब्द और अनेकार्थी शब्दों में अंतर

पर्यायवाची शब्द : पर्यायवाची शब्द से तात्पर्य समान अर्थ वाले शब्द से है। दो शब्द जिनका बोलने में उच्चारण अलग हो लेकिन अर्थ एक समान हो उन्हें पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द कहते हैं।

उदाहरण के लिए कुछ शब्दों के पर्यायवाची शब्द...

तरू : वृक्ष, पेड़, पादप, विटप, गाछ, द्रुम।

कानन : जंगल, वन, अरण्य, विपिन, कान्तार।

सरिता : नदी, निमग्ना, वाहिनी, स्रोतस्विनी, तटिनी, तरंगिणी।

वसुधा : भूमि, पृथ्वी, वसुन्धरा, धरती, अचला, इला।

वायु : पवन, हवा, समीर, बयार, वात, मारुत, अनिल, पवमान, प्रवात, प्रभंजन,।

अनेकार्थी शब्द : अनेकार्थी शब्दों से तात्पर्य उन शब्दों से होता है, जो एक से अधिक अर्थ देते हैं। ऐसे शब्द समान उच्चारण के होते हुए भी अलग-अलग अर्थों के संदर्भ में प्रयुक्त किए जाते हैं।

उदाहरण के लिये

आम : एक फल, साधारण जनता

अंबर : कपड़ा, आकाश

कनक : सोना, धतूरा गेहूं

काम : कार्य, वासना

#SPJ3

Learn more:

एकार्थी और अनेकार्थी शब्दों में क्या अंतर है उदाहरण सहित समझाइए?

https://brainly.in/question/22316150

पानी का अनेकार्थी शब्द क्या है

https://brainly.in/question/24959605

Similar questions