Hindi, asked by sinhavivek013, 3 months ago

पर्यटक स्थल पर भ्रमण के लिए गए हैं किंतु वहां की स्वच्छता खनन हो गया इस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उक्त अधिकारी को एक पत्र लिखिए और सुधार का अनुरोध कीजिए ​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
1

पर्यटक स्थल पर भ्रमण के लिए गए हैं किंतु वहां की स्वच्छता खनन हो गया इस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उक्त अधिकारी को एक पत्र लिखिए और सुधार का अनुरोध कीजिए ​

सेवा में ,

वरिष्ठ अधिकारी ,

पर्यटन विभाग ,

शिमला नगर निगम |

विषय : पर्यटन स्थल पर अस्वच्छता के लिए विभाग अधिकारी को पत्र​:

महोदय,

                 सविनय निवेदन यह है कि मैं चण्डीगढ़ का रहने वाला हूँ | मेरा नाम करन है | मैं पिछले हफ्ते शिमला घूमने आया था | शिमला में मैं अपने परिवार के साथ कुफरी घूमने गया था | मैंने कुफरी में बहुत अस्वच्छता देखी , जिसके कारण मेरा बहुत खराब हुआ | चारों तरफ़ गंदगी फैली हुई थी | सड़क पर हमारा चलना मुश्किल हो गया | रास्तों से गंदी बदबू आ रही थी | हम सब बिना भ्रमण किए वापिस आ गए | मुझे शिमला की यह स्थिति देखकर बहुत दुःख हुआ |

  शिमला अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है , लेकिन मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा | मेरा आपसे निवेदन है कि इस विषय में विचार करें तथा स्वच्छता के लिए कड़े कानून बनाए जाए |

धन्यवाद ,

भवदीय ,

करन ,

चण्डीगढ़ |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

आपके इलाके में गंदगी के कारण मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैल गई है उनके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखिए।

brainly.in/question/10360114  

Similar questions