पर्यटन के लाभ विषय पर एक निबंध
Answers
प्रस्तावना
देशाटन से अभिप्राय है-देश-विदेश में भ्रमण करना। किसी चीज का वास्तविक ज्ञान प्राप्त करने के लिए उसको प्रत्यक्ष देखना आवश्यक है।
यह कार्य देश विदेश में भ्रमण करने से ही सम्भव हो सकता
है। घर बैठे-बैठे हम काल्पनिक ज्ञान, ही प्राप्त कर सकते है लेकिन यथार्थ स्वरूप का ज्ञान तो उस वस्तु को प्रत्यक्ष देखने से ही प्राप्त हो सकता है; अतः भौगोलिक, ऐतिहासिक, पुरातत्व, आर्थिक, राजनैतिक और सामाजिक ज्ञान की वृद्धि के लिए देशाटन अवश्य करना चाहिए।
जो व्यक्ति जितना अधिक देशाटन करता है। उसका ज्ञान तथा अनुभव उतना ही अधिक यथार्थ होता है। आधुनिक सुविधाएँ-प्राचीन काल में जब मनुष्य इधर-उधर जाने की सोचता था, तव रास्ते की कठिनाइयां उसके सामने आ खड़ी होती थीं।
उपयुक्त सवारी का अभाव, राते में लुटेरों का भय, बरसात में नदी-नाले चढ़ जाने का डर, जंगली रास्तो में हिंसक जन्तुओं का खतरा, समय का अधिक लगना कुछ ऐसी बाधाएँ थीं जिनके कारण इच्छा होने पर भी अधिकांश व्यक्ति भ्रमण नहीं कर पाते थे।
वर्तमान युग में ऐसे अनेक आविष्कार हो चुके हैं जिनके कारण ये बाधाएँ दूर हो गयी है तथा अनेक नयी सुविधाएँ प्राप्त हो गयी हैं। मोटर, रेल और वायुयान के द्वारा अब हम बहुत थोड़े समय में इच्छित स्थान पर पहुँच सकते हैं।
Answer:
Hope this may help you...