पर्यटन स्थलों पर सैर करने के
लिए जाते समय बरती जाने वाली
सावधानियों की सूची बनाओ। in hindi
Answers
Answer:
पर्यटन स्थल पर सैर करने जाते समय बरती जाने वाली सावधानियां इस प्रकार हैं...
- हमेशा मौसम के अनुकूल जगह का चुनाव करें। सर्दियों में ऐसी जगह न जायें जहां अत्याधिक सर्दी पड़ती हो। गर्मियों में ऐसी जगह पर जाने से बचें जहाँ ज्यादा गर्मी पड़ती हो।
- यात्रा पर जाने से पहले आरक्षण करा लें ताकि अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। होटल की बुकिंग यात्रा पर निकलने से पहले ही करा लें ताकि भीड़-भाड़ से बचा जा सके।
- यदि साथ में कोई बुजुर्ग आदि है तो उनकी सारी दवाइयां आदि घर से लेकर ही चलें।
- जितने भी सदस्य साथ हों, सबके आपसी संपर्क की व्यवस्था सुनिश्चित करके चलें, ताकि अनजान जगह खो जाने की स्थिति में आपात संपर्क किया जा सके।
- पर्यटन स्थल पर किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आयें ऐसे लोग धोखबाज और ठग भी हो सकते हैं।
- ज्यादा खरीदारी से बचें और केवल उतनी खरीदारी करें जितन वजन सुगमतापूर्वक ले जाने में सक्षम हों।
- ज्यादा पैसे कैश न ले जायें और जितना भी कैश ले जायें उस एक ही जगह न रखकर थोड़ा-थोड़ा अलग-अलग जगह रखें।
- यथासंभव डिजिटल भुगतान को ही प्राथमिकता दे।
- अपने बजट के अनुसार ही पर्यटन स्थल का चुनाव करें।
Answer:
पर्यटन स्थलों पर सैर करने के लिए जाते समय बरती जाने वाली सावधानिय| -
Explanation:
कार्यक्रम बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए | सब से पहले हम जब कमरे में बैठ कर कार्यक्रम बनाते हैं और नक्शा देखते हैं तो सबकुछ आसान लगता है |
मेरे एक मित्र ने यही किया, कार्यक्रम बनाना तो शुरू किया जम्मू का, लेकिन धीरे-धीरे पटनीटाप, डलहौजी, कांगड़ा, धर्मशाला आदि भी कार्यक्रम में शामिल हो गए | फिर नक्शा देखा तो सोचा कि चलो हरिद्वार, ऋषिकेश भी घूम लेंगे| फिर किसी ने कह दिया कि वहां तक जा रहे हो तो मसूरी, बदरीनाथ भी हो आना और नतीजा यही रहा कि इतना लंबा कार्यक्रम जब समय आया तो असंभव लगने लगा और फिर सारा परिवार घर में ही बैठा रह गया| इसलिए जरूरत से ज्यादा विस्तार वाले कार्यक्रम फेल हो जाते हैं| आप कितने लोग घूमने जा रहे हैं| वे किस उम्र के हैं, यदि आप के साथ वृद्धजन हैं तो उन की बीमारी आदि का खयाल रखना पड़ेगा. यदि हाल ही में कोई आपरेशन हुआ है तो अधिक चढ़ाई उतराई वाली जगह से बचना पड़ेगा |
जगह का चयन
जगह का चयन करते समय मौसम का अवश्य ध्यान रखें. गरमी की छुट्टियों में घूमने जा रहे हैं और आप को पर्यटन का वास्तविक आनंद लेना है तो ठंडी जगहों का चयन करें. हां, सर्दी के मौसम में दक्षिण भारत व समुद्रीतट वाली जगहों पर जाया जा सकता है. लू के मौसम में गरम जगहों पर जाया भी जाए तो दिन में यात्रा न कर गरमी से बचा जा सकता है. ऐसी जगहों पर सुबह थोड़ा जल्दी तैयार हो कर घूमा जा सकता है. दोपहर में आराम कर शाम को धूप उतरने के बाद भी घूम सकते हैं|
रिजर्वेशन
यात्रा की अच्छी शुरुआत के लिए सब से जरूरी है रिजर्वेशन. जहां आप जा रहे हैं वहां जाने के लिए साधन की उपलब्धता तय कर लें. यदि आप ट्रेन से जा रहे हैं तो 3 महीने पहले ही इस बारे में ध्यान देना पड़ेगा, क्योंकि यदि आप का रिजर्वेशन पक्का हो गया तो आप यात्रा के बारे में काफी निश्चिंत हो जाएंगे. यदि आप का प्रोग्राम 50 प्रतिशत भी हो तो भी रिजर्वेशन तो करवा ही लेना चाहिए, क्योंकि न जाने की दशा में टिकट कैंसिल भी करवाए जा सकते हैं. उस से अधिक पैसे भी नहीं कटते.
होटल बुकिंग
ट्रेन के रिजर्वेशन के बाद नंबर आता है होटल का. किसी भी अनजान शहर में पहुंच कर मनपसंद होटल ढूंढ़ना सहज काम नहीं है. इसलिए होटल पहले से ही बुक हो जाए तो अच्छा रहता है. नहीं तो शहर में पहुंचते ही पहले होटल ढूंढ़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और कई बार इस काम में आधा दिन लग जाता है. आजकल जहां हम किसी स्थान को 1-2 दिन से अधिक नहीं दे पाते, वहां इस काम में समय व्यर्थ करना बेमानी है.|
खरीदारी
एक परेशानी अमूमन सभी घूमने वालों के साथ बहुत ज्यादा होती है, वह है खरीदारी की. कई लोगों को मैं ने इतनी ज्यादा खरीदारी करते देखा है कि लगता है कि वे लोग कहीं घूमने नहीं बल्कि कहीं शापिंग करने गए थे. पर्यटन पर खरीदारी करना वैसे भी खतरनाक है. एक तो यह आप का बजट बिगाड़ देता है. दूसरे, आप पहले ही बड़ी मुश्किल से अपना समय निकाल पाए हैं. यह समय आप का शांति और सुकून से वहां के दर्शनीय स्थलों को देखने का है न कि खरीदारी करने का|
पैसे की व्यवस्था
जाते समय पैसों की व्यवस्था समुचित होनी चाहिए. एटीएम में पर्याप्त मात्रा में पैसे होने चाहिए ताकि इमरजेंसी में आप को वहां रुकना पड़े तो आप को परेशानी न आए. जो एटीएम कार्ड आप के पास है उस की शाखा से जा कर यह मालूम भी कर लें कि उस का एटीएम या सहयोगी शाखा का एटीएम उस जगह है अथवा नहीं जहां आप जा रहे हैं. बहुत अधिक कैश साथ में ले कर न चलें. जो कैश हो भी उसे एक ही जगह न रखें तो बेहतर होगा. यात्रा में डेबिट या क्रेडिट कार्ड बहुत काम आते हैं अत: एकदो कार्ड आप के लिए काफी सुविधाजनक रहेंगे. अपना बजट बनाते समय यह भी ध्यान में रखें कि अमूमन पर्यटन पर बजट से अधिक खर्च हो ही जाता है, अत: अपने बजट से कुछ अधिक ही पैसे का इंतजाम रखें |
अंत में सब से बड़ी बात है- स्थान का चुनाव. स्थान का चुनाव करते समय आप अपने परिवार का अवश्य ध्यान रखें. यदि आप किसी बड़े शहर में रहते हैं और बहुत ज्यादा भागदौड़ वाली जिंदगी जीते हैं तो आप स्थान के चयन में यह जरूर देखें कि जहां आप जा रहे हैं वह जगह वैसी तो नहीं है जिस माहौल में आप रोजाना जी रहे हैं. अगर आप शोरशराबे वाली जगह रहते हैं तो आप को किसी शांत जगह का चुनाव करना चाहिए. इस से आप को बहुत सुकून मिलेगा. आप पर्यटन से तरोताजा हो कर आएंगे व अपने जीवन को सुचारु रूप से जी सकेंगे. तो फिर देर किस बात की, सोचिए, समझिए और निकल जाइए|