पर्यटन टूर कंपनी की ओर से चारघाम यात्रा के पैकेज टूर का विज्ञापन
Answers
Answer:
चार धाम यात्रा को लेकर सरकार, शासन, प्रशासन के साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की ओर से तैयारियां तेज कर दी हैं। देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान दिक्कत न हो, इसके लिए जीएमवीएन की ओर से पैकेज टूर प्रोग्राम भी जारी कर दिया गया है। जीएमवीएन की ओर से तैयार किए गए पैकेज टूर में यात्रियों को आने जाने के लिए गाड़ियां भी मुहैया कराई जाएंगी।
तीर्थयात्रियों के लिए बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में दर्शन की व्यवस्था भी की जाएगी। बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम की यात्रा छह दिनों में कराई जाएगी। जबकि चारों धामों की यात्रा के लिए 10 दिन का समय निर्धारित किया गया है। चार धामों की यात्रा के लिए 23830 रुपए का पैकेज तय किया गया है।
जीएमवीएन ने जो पैकेज टूर प्रोग्राम तैयार किया है उसके मुताबिक वयस्क, बच्चों व बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए पैकेज की अलग-अलग दरें तय की गई हैं। बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए वयस्क तीर्थयात्रियोें को 16200 रुपये का भुगतान करना होगा l