पर्यटन उद्योग के लिए स्वच्छता का महत्व
Answers
Answer:
जब हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध एवं साफ सुथरा रहेगा इससे बीमारियां दूर रहेंगी और डकार आएगी सॉरी यह गलती से आ गई तब भी देसी देखेंगे कितना साफ भारत है चलो घुमा जाए जब वह आएंगे घूमने अपने डॉलर को रुपए बदलेंगे हम चुरा लेंगे उनके बांका बांका के हम लोग चुरा लेते हैं उनसे पैसे ले लेते हैं विदेशों से तो हम लोग का उद्योग
Answer:
पर्यटन उद्योग के लिए स्वच्छता का बहुत महत्व है | पर्यटन वाले स्थानों में तो स्वच्छता बहुत अनिवार्य है | सभी लोग पर्यटन स्थानों पर घुमने जाते है | बहुत दूर दूर से लोग आते है , इतना पैसा खर्च करके आते | पर्यटन उद्योग को कर्तव्य बनता है की वह उस स्थान को एक नियमों और कानून के साथ उसकी स्वच्छता का ध्यान रखे | जितने सुन्दर पर्यटन स्थान होंगे तभी लोग आएँगे | जहाँ पर स्वच्छता नहीं होगी वहाँ कोई आएगा |
पर्यटन स्थान जितना स्वच्छ होगा उतनी वहाँ ताज़गी और शान्ति होगी | लोग पर्यटन स्थान पर गुमने अच्छा समय बिताने जाते है | इसलिए पर्यटन उद्योग के लिए स्वच्छता का बहुत महत्व है |