Science, asked by rozi73573, 10 months ago

परभणी तरंगे धातुओं के इलाकों में आंतरिक दरार या अन्य दोषों का पता लगाने में किस प्रकार उपयोगी हैं​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

Explanation:

किसी धातु के ब्लॉक में दोषों का पता लगाने के लिए पराध्वनि का उपयोग निम्न प्रकार से किया जाता है किया जाता है :  

पराध्वनि को धातु ब्लॉकों में उन्हें बिना क्षति पहुंचाए दरारों इत्यादि का पता लगाने के लिए उद्योग में उपयोग किया जाता है।

धातु ब्लॉकों को बड़ी रचनाओं जैसे भवनों , पुलों, मशीनों और वैज्ञानिक उपकरण इत्यादि के निर्माण में उपयोग किया जाता है। धातु ब्लॉकों के बीच कुछ दरारें या छिद्र होते हैं जो बाहर से दिखाई नहीं देते हैं। यह कमियां धातु ब्लॉकों को कमजोर कर देती है। अंदरूनी दरारों वाले ऐसे धातु ब्लॉकों का उपयोग निर्मित की जाने वाली रचना की शक्ति को कम कर देता है । धातु ब्लॉकों में अंदरूनी दरारों इत्यादि जैसी कमियों का पराध्वनि के उपयोग द्वारा पता लगाया जाता है। अंदरूनी दरार या छिद्र इत्यादि पराध्वनि को उसमें से गुजरने नहीं देती हैं। वह पराध्वनि को परावर्तित कर देती है।

यदि पराध्वनि तरंगे धातु ब्लॉकों के सभी भागों से बिना किसी रूकावट के निकल जाती हैं, धातु ब्लॉक बिना अंदरूनी दरारों, इत्यादि वाली कमी रहित होता है।

यदि पराध्वनि तरंगे धातु के किसी एक भाग से भी नहीं निकल पाती और वापस परावर्तित हो जाती है तो धातु ब्लॉक में कमी अथवा दरार या छिद्र होता है

Similar questions