Hindi, asked by abharti74452, 5 hours ago

परचेसिंग पावर से क्या अभिप्राय है​

Answers

Answered by ParulBhasin
0

Answer:

पर्चेजिंग पावर से अभिप्राय है-क्रय शक्ति। अर्थात् किसी इच्छित वस्तु को खरीदने की क्षमता। पर्चेजिंग पावर का सकारात्मक उपयोग वारने के लिए अधिकाधिक वस्तुएँ सामाजिक विकास हेतु खरीदी जानी चाहिएँ

Answered by franktheruler
0

परचेसिंग पावर का अर्थ है क्रय शक्ति

  • क्रय शक्ति का मतलब होता है आप में पैसे खर्च करने की कितनी क्षमता है या आप कितने पैसे खर्च कर सकते है।
  • बाजार दर्शन पाठ में बाजार के आकर्षण का वर्णन किया गया है। लेखक इस पाठ में बताते है कि बाजार में दुकानदार अपनी वस्तुएं बेचने के लिए तरह तरह के उपाय सोचते है। विज्ञापन करते है ।
  • दुकानदार अपनी चीजों को बाजार में सजाकर ऐसे रखते है जैसे कि देखने वाले का मन उसे खरीदने का हो जाए। यह बाजार का आकर्षण या जादू है कि हम विज्ञापन के जाल में फंसकर बेकार व उपयोग में न आने वाले सामान भी ले आते है। फिर घर आकर पछताते है।
  • साथ ही लेखक ने यह भी कहा कि बाजार का यह जादू तब तक काम करता है जब तक जेब में पैसे रहेंगे।

#SPJ6

Similar questions